गुना । आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुना पुलिस अधीक्षक श संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में आचार संहिता पालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में गुना पुलिस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 19 मार्च 2024 को यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह एवं उनकी टीम द्वारा शहर के जयस्तंभ चौराहा एवं कुशमोदा चौकी पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर करीबन एक दर्जन से भी अधिक चार पहिया वाहनों पर विधि विरुद्ध नंबर प्लेट लगे होने अथवा बगैर अनुमति हूटर का प्रयोग करने वाले वाहनों के चालान बनाए जाकर वाहन चालकों से 11,000 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया । साथ ही ऐसे वाहनों पर विधि विरुद्ध लगी नंबर प्लेट्स और हूटर उतरवाए गए । यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह द्वारा बताया कि आचार संहिता लागू है समस्त वाहन चालकों से अपील है कि यदि किसी सज्जन के वाहन की नंबर प्लेट पर कोई गाँव का नाम अथवा स्वयं का नाम, उपनाम या कोई पदनाम इत्यादि अंकित है तो यह परिवहन विभाग के नियमों के विरुद्ध व अनुचित है वाहनों की नंबर प्लेट को सही करा लें तथा वाहन पर हूटर आदि लगे हुए हैं तो वह सब निकाल लें अन्यथा ऐसे वाहनों पर विधि अनुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
Related Posts
शिक्षक की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई: डीईओ गुना ने किया निलंबित
गुना। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सीएस सिसोदिया ने शाला में अनुपस्थित रहने और विभिन्न लापरवाहियों के कारण सहायक शिक्षक एवं…
नामांतरण में झूठे तथ्य प्रस्तुत करने पर पटवारी निलंबित
गुना । अनुविभागीय अधिकारी आरोन विकास कुमार आनंद द्वारा नामांतरण में मिथ्या तथ्य प्रस्तुत करने पर आरोन के पनवाड़ी हाट…
मोबाईल चोरी कर फोन-पे से निकाल लिये 70 हजार रूपये, पुलिस ने मोबाईल चोर गिरफ्तार कर मोबाईल, नगदी व स्कूटी की बरामद
गुना । केंट थाना क्षेत्र निवासी एक महिला फरियादिया ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर 1 सितंबर को अपना मोबाईल…