गुना। केंट थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ई-वाहन शोरूम संचालक से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास से फरियादी के 1.70 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
घटना 26 नवंबर 2024 की है, जब ओम मोटर्स के संचालक ओम खटीक ने केंट थाने में आवेदन देकर अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत की थी। फरियादी ओम खटीक ने बताया कि वह तीन पहिया ई-वाहनों का व्यापार करता है। इसी दौरान उसका संपर्क विमल शर्मा निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से हुआ। विमल ने झांसा दिया कि वह ई-वाहनों की डिलीवरी करा सकता है। इस भरोसे पर ओम खटीक ने विमल शर्मा के खाते में 3.10 लाख रुपये टुकड़ों में ट्रांसफर कर दिए।
डिलीवरी में टालमटोल करने पर जब ओम खटीक ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने केवल 1.40 लाख रुपये लौटाए, जबकि शेष 1.70 लाख रुपये हड़प लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
केंट थाना प्रभारी अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया। मुखबिर तंत्र और तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की तलाश जारी रखी गई। आखिरकार, 13 दिसंबर 2024 को पुलिस ने मुजफ्फरनगर, जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से आरोपी विशाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से फरियादी के हड़पे गए शेष 1.70 लाख रुपये भी बरामद कर लिए। आरोपी के खिलाफ धारा 316(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।