गुना । कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज राघौगढ़ का निरीक्षण किया गया। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन खण्ड 30-चांचौड़ा एवं 31-राघौगढ़ के लिए सामग्री वितरण शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज राघौगढ़ से किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा मतदान सामग्री वितरण के संबंध में पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर का भ्रमण किया एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी राघौगढ़ सुश्री आर. अंजली द्वारा मतदान सामग्री वितरण के प्लान का अवलोकन कराया।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि दोनों विधानसभाओं राघौगढ़ एवं चांचौड़ा के ईव्हीएम स्ट्रांग रूम बनाने के लिए दो कक्षों का चयन कर ईव्हीएम प्रोटोकॉल के अनुसार तैयार किया जाये। गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान सामग्री का वितरण कॉलेज के परिसर में किया जाये। मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण के दौरान पेयजल, फूड स्टॉल स्थापित करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि कॉलेज की रिक्त भूमि पर पार्किंग व्यवस्था के लिए भूमि समतल करायी जाये। विधानसभा राघौगढ़ एवं चांचौड़ा के वाहनों के आवागमन के लिए दो गेट बनाये जायें। आगामी निरीक्षण को दृष्टिगत रखते हुए साइनएज एवं फ्लेक्स बैनर लगाये जायें। पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिन्हा ने निर्देशित किया कि वितरण स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।
आज निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री केके गौर, संयुक्त कलेक्टर श्री महेश कुमार बमन्हा, अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ सुश्री आर. अंजली, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा, डिप्टी कलेक्टर श्री अमित सोनी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजूषा खत्री, प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज राघौगढ़ श्री के.आर. डेहरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।