गुना। जिला प्रशासन द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक दुरुपयोग पर सख्त कदम उठाए गए हैं। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवराम सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम ने जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई का उद्देश्य घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध व्यवसायिक उपयोग पर रोक लगाना था।
जांच के दौरान टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग होते पाया। गजक भंडार से 4, मॉं कालका रेस्टोरेंट बूढ़े बालाजी चौराहे से 2, श्री बालाजी होटल सकतपुर रोट से 3, जैन होटल बूढ़े बालाजी चौराहे से 1, राजू मिष्ठान भंडार से 1, और डालचंद की होटल से 1 सिलेंडर मौके पर जब्त किए गए। इसके अलावा, एक स्थान पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए 2 घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए।
कुल मिलाकर, 7 प्रतिष्ठानों से 14 घरेलू गैस सिलेंडर ज़ब्त किए गए। इस कार्रवाई का उद्देश्य घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग रोककर उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा से बचाना है। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।