गुना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भार्गव कॉलोनी के पास रेलवे फाटक पर एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रविन्द्र रघुवंशी (उम्र लगभग 40 वर्ष), निवासी आरोन के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविन्द्र रघुवंशी चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे थे, जिस दौरान ट्रेन की फटकार से गिरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार को सूचना दे दी गई है।