गुना। जिला शिक्षा कार्यालय में आज बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जिसमें प्रशासन के आला अधिकारीयों द्वारा फाइलें खंगाली जा रही है। आवक-जावक नियुक्ति, स्थापना, मान्यताओं में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, जिसके चलते यह जांच बैठी है।
एडिशनल सीओ विशाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग की काफी समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके चलते माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशन में यह करवाई की जा रही है। फिलहाल अभी जांच चल रही है, जो भी निकाल कर सामने आएगा, आपको बताया जाएगा।