गुना । जिले में विगत दो दिनों से हो रही निरंतर बारिश से कई जगह नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, ऐसे में जिले के फतेहगढ थाना अंतर्गत ग्राम बरसाती नदी पुलिया के ऊपर से पानी निकलने के दौरान बीती रात लगभग 12.30 बजे फतेहगढ निवासी योगेश आदिवासी द्वारा अपनी कार से पुलिया पार कर रहा था कि बीच पुलिया पर अचानक से उसकी कार बंद हो गई और पानी का बहाव बढ रहा था ऐसे में कार चालक योगेश आदिवासी द्वारा मदद हेतु फतेहगढ थाना प्रभारी को मोबाइल पर सूचना दी गई । इस सूचना के मिलते ही फतेहगढ थाना पुलिस फोर्स एवं डायल 100 टीम बरसाती नदी पुलिया पर पहुंची और ट्रेक्टर की मदद से कार को टोचन कर बमुश्किल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । कार में फंसे योगेश आदिवासी निवासी फतेहगढ द्वारा पुलिस की इस तत्पर कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस व डायल 100 सेवा का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । |