गुना, । जिले के केंट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पति द्वारा अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। पुलिस की त्वरित कार्यवाही के चलते आरोपी को फरार होने का मौका नहीं मिला और घटना के कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया। 22 अक्टूबर को ग्राम नेगमा में हुई हत्या की घटना में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण:
22 अक्टूबर को फरियादिया ललता बाई, पत्नी प्रमोद धाकड़, ने केंट थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया गया कि वह, उसकी देवरानी बृजकुमारी और सास मंजो बाई घर के आंगन में काम कर रही थीं। तभी आरोपी सनमान सिंह, जो मृतका मंजो बाई का पति था, मौके पर पहुंचा और अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौच करने लगा। जब मंजो बाई ने इसका विरोध किया, तो सनमान ने गुस्से में आकर अपने हाथ में ली हुई कुल्हाड़ी से मंजो बाई के गले पर वार कर दिया, जिससे गंभीर घाव हो गया और मौके पर ही मंजो बाई की मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही:
घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी गुना, श्री भरत नोटिया और केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण और अन्य कानूनी कार्यवाही पूरी की। आरोपी सनमान सिंह को फरार होने का कोई मौका दिए बिना कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है। आरोपी को 24 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।