वनपरिक्षेत्र फतेहगढ़ में अवैध कटाई के मामले में 2 गिरफ्तार

गुना । वनभूमि पर अवैद्य अतिक्रमण एवं अवैध रूप से की जा रही कटाई की रोकथाम के लिए वन विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में वनपरिक्षेत्र फतेहगढ़ को मुखविर द्वारा अवैध कराई की जाने की सूचना प्राप्त होने पर जंगल गस्त के दौरांत दो व्यक्तियों के गिफ्तार किया गया है । मिली जानकरी के अनुसार गुना वनमण्डल अंतर्गत वनपरिक्षेत्र फतेहगढ़ की बीट बनियानी में दिनांक 31 अगस्त को  जंगल गस्त के दौरान बीट के कक्ष क्रमांक RF 497 में परिक्षेत्र सहायक हमीरपुर  सूर्यप्रकाश कोली व बीट प्रभारी  सुनील शर्मा के द्वारा वन स्टाफ के साथ अवैध कटाई करने के मामले में मुकेश ढीमर व हेमंत किरार निवासी हमीरपुर को गिरफ्तार किया जाकर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 469/18 एवम 469/19  दर्ज किया गया है । वनपरिक्षेत्राधिकारी  नीतेश डेहरिया के निर्देशन में  वनपरिक्षेत्र फतेहगढ़ में लगातार कार्यवाही की जा कर वनभूमि पर अतिक्रमण , अवैध कटाई की रोकथाम कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *