वन विभाग की कार्यवाही: अतिक्रमण हटाकर 5 हेक्टेयर वनभूमि को किया सुरक्षित

गुना। वन संरक्षण के प्रयासों को मजबूत करते हुए गुना वनमण्डल के फतेहगढ़ वनपरिक्षेत्र के हमीरपुर बीट में वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया। उपवनमण्डलाधिकारी बमोरी और वनपरिक्षेत्राधिकारी फतेहगढ़ के निर्देशन में हुई इस कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से वनभूमि पर की गई बाड़बंदी, तारफेंसिंग, और पत्थर के कोटों को हटाया गया। साथ ही, वनभूमि को सुरक्षित रखने के लिए अतिक्रमण रोधी कंटूर ट्रेंच खुदवाई गई, जिससे लगभग 5 हेक्टेयर वनभूमि अतिक्रमण से मुक्त हो गई।

इस कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वन विभाग की सराहना की और वनों को बचाने के प्रयासों में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वन संरक्षण के इस अभियान में वनपरिक्षेत्राधिकारी नितेश डेहरिया, कार्यवाहक वनपाल सूर्यप्रकाश कोली, वनरक्षक सुनील शर्मा, प्रमोद शर्मा, मनोज चौहान, प्रमोद आर्य, राकेश गुर्जर, मोहन ओझा सहित कई अन्य ग्रामीणों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *