गुना: शिवाजीनगर क्षेत्र में पिछले माह एक सूने मकान में हुई गहनों व नकदी की चोरी के मामले में गुना कोतवाली पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए कीमती गहने बरामद किए हैं।
घटना 3 अक्टूबर की है, जब शिवाजीनगर निवासी फरियादी आदर्श पुजारी अपने परिवार सहित किसी पारिवारिक कारण से गांव गए हुए थे। वापस लौटने पर 6 अक्टूबर को उन्होंने देखा कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है। जांच करने पर चांदी की एक ईंट, सोने का एक रवा, सोने की झुमकी, बाली, चांदी की पायजेब और कुछ नकदी गायब मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। फरियादी ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की। अज्ञात आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया गया और तकनीकी संसाधनों का सहारा लिया गया। लगातार प्रयासों के बाद 7 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही सनी पुत्र राजेश राजपूत, उम्र 25 साल, निवासी चौधरी मोहल्ला गुना को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। उसने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद चांदी की ईंट, सोने का रवा, झुमकी, बाली और एक हजार रुपये नकदी उनके पास थे, जिनमें से एक पायजेब और नकदी उसका साथी ले गया था जबकि बाकी सामान उसने एक जगह जमीन में गाड़ दिया था।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लगभग 70 हजार रुपये मूल्य के गहने बरामद कर लिए हैं। वहीं, मामले में शामिल दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है।