गुना । जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। सड़क पर बैठे मवेशियों के झुंड को तेज रफ्तार ट्रक ने बेरहमी से कुचल दिया। जिसके कारण मौके पर ही लगभग 12 से अधिक गायों ने मौके पर ही दम तोड दिया और आधा दर्जन के करीब मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं सड़क हादसे की वारदात को अंजाम देकर आरोपी ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह पूरी घटना वीनागंज चौकी क्षेत्र के कोटरा गाँव की बताई जा रही है। जहां नेशनल हाईवे के सड़क पर मवेशियों का झुंड बैठा हुआ था। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बैठे मवेशियों को बेरहमी से कुचल दिया। जिसके कारण मौके पर ही 12 से अधिक मवेशियों ने दम तोड दिया और आधा दर्जन के करीब मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की सूचना क्षेत्र में तेजी से फैल गई । वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।