सतलोक आश्रम बैतूल में हुआ 472 यूनिट रक्तदान, 51 जोड़ों का हुआ आदर्श दहेज मुक्त विवाह व देहदान के 4820 संकल्प फार्म भरें गए
सतलोक आश्रम बैतूल में विश्व विख्यात तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के 74वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे महाविशाल भंडारे समागम में उमड़ा लाखों लोगों का जन सैलाब, समागम के दूसरे दिन आयोजित हुआ रक्तदान शिविर और सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ 51 जोड़ों का दहेज मुक्त आदर्श विवाह। बैतूल से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सतलोक आश्रम उड़दन में महा समारोह के चलते संत रामपाल जी महाराज जी के दिशा निर्देश से अनुयाईयों ने प्रस्तुत की सेवा और समर्पण की एक अनूठी मिसाल,जहां एक तरफ दहेज मुक्त रमेनियों(विवाह) का सुंदर दृश्य था वही दूसरी तरफ रक्तदान व देहदान शिविर में भी बढ़-चढ़कर अनुयायीयों ने भाग लिया । आश्रम सेवादार विष्णु दास ने बताया कि शाम तक 472 यूनिट रक्तदान बैतूल जिला अस्पताल से आई टीम को किया गया व 4820 लोगो द्वारा देहदान के संकल्प फार्म भरे गए। इस समागम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने व भंडारा प्रसाद ग्रहण करने की उत्तम व्यवस्था ने सभी को बहुत आकर्षित किया, जहां आश्रम में बैठने के लिए विशालकाय सत्संग एवं सारी व्यवस्थाएं बहुत ही बेहतर तरीके से चलती हुई दिखाई दी।