गुना। जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का सख्त रुख जारी है। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह के निर्देश पर फतेहगढ़ इलाके में वन भूमि से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। शनिवार को जिला प्रशासन ने वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के संयुक्त अमले के साथ यह महत्वपूर्ण अभियान चलाया।
इस कार्रवाई में फतेहगढ़ वन परिक्षेत्र के हमीरपुर सब रेंज के गंगोत्री गांव में लगभग 60 हेक्टेयर (300 बीघा) भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। बताया गया है कि इस भूमि पर एक ही परिवार ने कब्जा कर फसल की बुवाई कर रखी थी। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने 10 जेसीबी मशीनों का उपयोग करते हुए जमीन से अतिक्रमण हटाया। कार्यवाही के दौरान प्रशासन, राजस्व और वन विभाग के अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। यह सुनिश्चित किया गया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से हो और किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं
जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और सरकारी भूमि को मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।