गुना। जिले के मारकी महू हाट में स्थित एक आतिशबाजी की दुकान में अचानक आग लगने से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आस-पास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दुकानों और सामान का बड़ा नुकसान हुआ है। आग की भीषण लपटें और काले धुएं के गुबार देखकर स्थानीय लोग भयभीत हो गए और हाट में भगदड़ मच गई। घटना आज शाम 5 बजे की बताई जा रही है ।
सूचना के अनुसार, 6 से अधिक दोपहिया वाहनों में भी आग लग गई, जिससे दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही दुकानदार और ग्राहक अपनी दुकानें छोड़कर बाहर की ओर भागे, जिससे बड़ी जनहानि से बचाव हो सका। हालांकि, भगदड़ के दौरान कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं, लेकिन किसी की जान नहीं गई है।
स्थानीय नागरिकों ने इस हादसे के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि आतिशबाजी की दुकानों के पास उचित अग्निशमन व्यवस्था का न होना प्रशासन की गंभीर चूक को दर्शाता है। अगर सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त होते तो इस भयावह घटना को टाला जा सकता था। इस हादसे ने हाट में सुरक्षा प्रबंधों और अग्निशमन उपकरणों की कमी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
इनका कहना है :-
आतिशबाजी दुकानों में आग लगी है जिसकी जांच जारी है हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है कुछ मोटरसाइकिल भी आग लगी है दुकान लगा कर बैठे दुकानदारों की भी जांच चल रही है कि वह परमिशन लेकर दुकान चला रहे थे या नहीं ।
अभिषेक तिवारी ( थाना प्रभारी सिरसी)